अलग हो रहा था TV का पॉपुलर कपल, लेटेस्ट वीडियो ने किया फैन्स को कन्फ्यूज

6 Nov 2025

Photo: Instagram @mahhivij

टीवी का पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं. बतौर पार्टनर्स नहीं, बल्कि को-पेरेंट्स और दोस्त बनकर.

माही के लिए गिफ्ट लाए जय

Photo: Instagram @mahhivij

पिछले दिनों अपडेट आया था कि दोनों शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे हैं. बच्चों की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे. 

Photo: Instagram @mahhivij

ये भी कहा जा रहा था कि माही ने जय से 5 करोड़ एलिमिनी मांगी है, लेकिन माही ने अपने व्लॉग में कहा था कि जबतक मैं आप लोगों को कुछ न बताऊं किसी भी बात पर यकीन न करें.

Photo: Instagram @mahhivij

अब माही ने फिर से अपने व्लॉग में बताया है कि जय भानुशाली हाल ही में जापान के टूर से वापस लौटे हैं. जहां वो बच्चों को घुमाने के लिए लेकर गए थे.

Photo: Instagram @mahhivij

माही ने बताया कि जय उनके लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आए हैं. एक लिपस्टिक का शेड माही को चाहिए था तो जय उनके लिए वो लेकर आए. 

Photo: Instagram @mahhivij

जिस नंबर के शेड की लिपस्टिक माही को चाहिए थी वो जय लेकर आए. ये नंबर जय को याद भी रहा. माही ने काफी समय के बाद जय को अपने व्लॉग में मेनशन किया है. 

Photo: Instagram @mahhivij

ऐसे में फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं कि दोनों अलग हो भी रहे हैं या नहीं. या फिर कहीं दोनों ने बच्चों की खातिर पैचअप न कर लिया हो. 

Photo: Instagram @ijaybhanushali