मुश्किल में TV के पावर कपल की शादी, 14 साल बाद ले रहे तलाक, किसके साथ रहेंगे बच्चे? 

27 OCT 2025

Photo: Instagram @ijaybhanushali

जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल हैं. जय और माही ने साल 2011 में शादी रचाई थी. 

मुश्किल में कपल की शादी?

Photo: Instagram @ijaybhanushali

कपल की शादी को 14 साल हो चुके हैं. मगर बीते कुछ समय से माही और जय का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 

Photo: Instagram @mahhivij

मिली जानकारी के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज ने सालों बाद अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है. दोनों अलग हो चुके हैं.

Photo: Instagram @mahhivij

बताया जा रहा है कि माही और जय ने कुछ महीनों पहले ही तलाक के लिए अर्जी डाली थी. तभी से वो दोनों अलग रह रहे हैं.

Photo: Instagram @ijaybhanushali

ये भी बताया गया है कि कपल ने डिवोर्स पेपर्स पर जुलाई-अगस्त में साइन करके फाइनेलाइज कर दिया था. बच्चों की कस्टडी को लेकर भी कपल के बीच फैसला हो चुका है. 

Photo: Instagram @ijaybhanushali

माही-जय ने रिश्ता बचाने की कोशिश की, लेकिन चीजें नहीं बदलीं. दोनों काफी पहले ही अलग हो गए थे. 

Photo: Instagram @ijaybhanushali

बता दें कि इससे पहले जुलाई के महीने में भी कपल के तलाक को लेकर खबरें सामने आई थीं. लेकिन माही ने कहा था कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है. 

Photo: Instagram @mahhivij

अब एक बार फिर कपल का रिश्ता टूटने की खबरें छाई हुई हैं. हालांकि, तलाक की खबरों पर अब तक माही या जय ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Photo: Instagram @mahhivij

माही और जय की बात करें तो वो 3 बच्चों के पेरेंट हैं. एक उनकी खुद ही बेटी है और दो बच्चों को कपल ने गोद ले रखा है. 

Photo: Instagram @mahhivij