27 OCT 2025
Photo: Instagram @Mahhivij
माही विज और जय भानुशाली की 14 साल की शादी में दरार आ चुकी है. दोनों का रिश्ता टूटने पर एक सवाल सबके मन में कौंध रहा है कि इनकी बेटी तारा की कस्टडी किसे मिलेगी.
Photo: Instagram @Mahhivij
हालांकि सूत्र कहते हैं कि दोनों बेटी तारा और गोद लिए दोनों बच्चों की मिलकर परवरिश करेंगे. कपल नहीं चाहता कि तलाक का उनपर असर पड़े.
Photo: Instagram @Mahhivij
माही बता चुकी हैं कि तारा के वक्त कंसीव करने में उन्हें कितनी तकलीफ हुई थी. वो IVF के जरिए शादी के 9 साल बाद मां बनी थीं, क्योंकि पहले जय पिता नहीं बनना चाहते थे.
Photo: Instagram @Mahhivij
माही ने बताया था कि जब शादी के बाद वो मां बनना चाहती थीं, तब जय तैयार नहीं थे. माही 4-5 बच्चे चाहती थीं लेकिन पति की रजामंदी ना होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाईं.
Photo: Instagram @Mahhivij
देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में माही ने कहा था कि मैंने अपना आईवीई सफर 32 साल की उम्र में शुरू किया था. तो मैंने अपने एग्स सेव करने शुरू कर दिये थे.
Photo: Instagram @Mahhivij
मेरा तो ऐसा था, मेरी जब शादी हुई थी तब ही मैंने जय को बोला था मुझे एक बच्चा चाहिए. मुझे तो असल में 4-5 बच्चे चाहिए थे लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं था.
Photo: Instagram @Mahhivij
और फिर मैंने कहा कि मैं अपने एग्ज फ्रीज कराने जा रही हूं. इसके बाद मेरा दो बार IVF फेल हुआ और एग्स भी खत्म हो गए. मैं दो बार एग्ज रिट्रीव के प्रॉसिजर से गुजरी हूं.
Photo: Instagram @Mahhivij
मुझे बहुत दर्द से गुजरना पड़ा. मतलब, एक समय पर तो मैं एडमिट भी हुई थी एक दिन के लिए क्योंकि मुझे बहुत ब्लीडिंग हो रही थी. तीसरी बार मैंने कहा अब मैं कोशिश नहीं करूंगी मैं सेव कर के रखूंगी.
Photo: Instagram @Mahhivij
माही आगे बोलीं कि- जब जिसका टाइम है और जिसकी किस्मत में जो लिखा है वो होना ही है. फिर मैंने कोशिश की जब मैं 36 साल की थी, पॉजिटिव आने पर मैं रो पड़ी थी.
Photo: Instagram @Mahhivij