28 OCT 2025
Photo: Instagram @ijaybhanushali
कभी टीवी के पावर कपल रहे जय भानुशाली और माही विज के बीच तलाक की चर्चा तेज है. उनकी शादी 14 साल पहले हुई थी.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
इतने लंबे समय तक साथ जिंदगी बिताने के बाद आई खटपट की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. इस रिश्ते से दोनों की एक बेटी है.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बीच जय-माही ने तलाक पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. उल्टा दोनों जिस तरह सोशल मीडिया पर बॉन्ड कर रहे हैं वो यूजर्स को हैरान कर रहा है.
Photo: Instagram @mahhivij
तलाक की खबरों के बीच जय ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वो अपनी बेटी तारा संग नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
वो बेटी के लिए चियर कर रहे हैं. वहीं तारा डांस कर रही हैं. इस वीडियो पर माही ने कमेंट कर लिखा- तारा सबसे क्यूट है.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
फैंस ने भी जय-तारा के बॉन्ड पर प्यार लुटाया है. वहीं माही का कमेंट देख कुछ यूजर्स हैरान हैं. तो कई का कहना है कपल का बॉन्ड टूटा नहीं है.
Photo: Instagram @mahhivij
यूजर्स का अंदाजा है जय-माही के बीच रिश्ते खराब नहीं हैं. लेकिन ये भी नोटिस में आया है कि वे इंस्टा पर बच्चों संग फोटो शेयर करते हैं लेकिन एक दूसरे के साथ नहीं.
Photo: Instagram @ijaybhanushali
कपल के बीच अब क्या खिचड़ी पक रही है, ये तो वो ही बेहतर बता सकते हैं. फैंस उनकी जोड़ी ना टूटने की दुआ कर रहे हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
जानकारी के मुताबिक, दोनों ने अपना रिश्ता बचाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वे अलग-अलग रहने लगे हैं.
Photo: Instagram @mahhivij
उनकी शादी 2010 में हुई थी. एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए उनकी दोस्ती हुई थी. शादी के 9 साल बाद माही ने बेटी तारा को जन्म दिया था.
Photo: Instagram @ijaybhanushali