15 SEP 2025
Photo: Instagram @juvariaabbasi
जवेरिया अब्बासी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर जवेरिया प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ की लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
दरअसल, जवेरिया अब्बासी ने पिछले साल 51 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई थी. एक्ट्रेस के निकाह में उनके बेटी-दामाद और बेटी के ससुरालवाले भी शामिल हुए थे.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
बता दें कि जवेरिया की पहली शादी 1997 में उनके कजिन शमून अब्बासी से हुई थी. मगर शादी के 12 साल बाद 2009 में जवेरिया का पति से तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
इस शादी से जवेरिया की एक बेटी भी है. एक्ट्रेस की बेटी अंजेला अब्बासी भी पेशे से एक्ट्रेस हैं.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
तलाक के लगभग 15 साल बाद जवेरिया ने 51 की उम्र में एक्सपोर्ट बिजनेसमैन अदील हैदर संग शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 51 की उम्र में दूसरी शादी रचाने को लेकर जवेरिया खूब सुर्खियों में रही थीं.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
एक्ट्रेस ने तस्वीरें पोस्ट करके फैंस को अपनी दूसरी शादी की गुड न्यूज दी थी. मगर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
ऐसे में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जवेरिया के पति अदील ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने ये भी बताया था कि उनके वेडिंग फोटोज देखने के बाद लोगों ने उन्हें हिंदू समझा था. मगर ये सच नहीं था.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
ट्रोलिंग पर अदील ने कहा था- लोगों ने हमारे लिए घटिया कमेंट्स किए. हमारी उम्र में भी कोई फासला नहीं है. हमारी उम्र एक बराबर ही है. हमारी पसंद भी मिलती है.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
अदील ने कहा था- एक फोटो में मैं जवेरिया के माथे पर बिंदी लगा रहा हूं. लोगों को लगा कि मैं हिंदू हूं. कईयों का कहना था मैं शक्ल से यहूदी लगता हूं. लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि मेरे दूसरे हाथ में कुरान शरीफ है. मैं मुस्लिम हूं.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
वहीं, जवेरिया ने ट्रोलिंग पर कहा था कि 51 की उम्र में दूसरी शादी करने पर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कहते हैं कि ये दानी-नानी बनने की उम्र है. 40 की उम्र के बाद शादी क्यों करनी है? ये अल्लाह का नाम लेने का वक्त होता है.
Video: Instagram @juvariaabbasi
एक्ट्रेस ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था उनकी दूसरी शादी से उनकी बेटी को कोई दिक्कत नहीं थी. बेटी के ससुरालवाले भी उनके निकाह में शामिल हुए थे.
Photo: Instagram @juvariaabbasi
जवेरिया अब्बासी दूसरे पति संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. वो अक्सर पति संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @juvariaabbasi