EX वाइफ संग जावेद अख्तर ने किया लंच, पत्नी शबाना भी दिखीं साथ, फैंस बोले- हैप्पी फैमिली...

26 June 2025

Credit: @azmishabana18

लेजेंडरी राइटर जावेद अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयान के कारण सुर्खियों में आते रहते हैं. लेकिन इस बार वो एक अलग कारण से चर्चा में बने हुए हैं.

एक्स संग दिखे जावेद अख्तर

Credit: @javedakhtar

जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी, एक्स वाइफ हनी ईरानी और बेटे फरहान अख्तर संग लंच करते नजर आए. उनका फोटो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुआ जिसे उनकी पत्नी शबाना आजमी ने खुद शेयर किया.

अख्तर फैमिली ने रेस्टोरेंट से अपनी एक सेल्फी पोस्ट की जिसे जावेद अख्तर की बहू शिबानी अख्तर ने खुद क्लिक किया. फोटो में राइटर अपनी एक्स वाइफ संग लंच एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. 

Credit: @azmishabana18

वहीं उनकी पत्नी शबाना और बेटे फरहान के चेहरे पर भी फैमिली लंच के दौरान मुस्कान नजर आ रही है. शबाना आजमी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'एक प्यारे से रेस्टोरेंट में हमारा परिवार.'

Credit: @azmishabana18

जावेद अख्तर की फैमिली फोटो पर फैंस के भी प्यार भरे रिएक्शन देखने मिल रहे हैं. एक यूजर ने शबाना आजमी के पोस्ट पर कमेंट में पूरे परिवार के लिए लिखा, 'माशा अल्लाह! बहुत ही प्यारे लग रहे हैं सब के सब.'

Credit: @azmishabana18

जावेद अख्तर और हनी ईरानी ने साल 1972 में एक-दूसरे संग शादी रचाई थी. हालांकि उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई. दोनों का 1985 में डिवोर्स हो गया था.

Credit: @azmishabana1

जावेद अख्तर ने डिवोर्स से पहले 1984 में शबाना आजमी से शादी कर ली थी. लेकिन उनके हनी ईरानी संग रिश्तों में कभी खराब नहीं हुए. दोनों आज भी कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ दिखाई देते रहते हैं.

वहीं हनी ईरानी और शबाना आजमी के रिश्ते भी कभी खराब होते नहीं दिखे. वो कई बार जावेद अख्तर के साथ फैमिली टाइम एन्जॉय करती देखी गई हैं.

Credit: @azmishabana1e

Read Next