24 की उम्र में दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, दूसरे धर्म में होगी शादी, पक्का हुआ रिश्ता?

13 Dec 2025

PHOTO: Instagram @jannatzubair29

24 की उम्र में जन्नत जुबैर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. इन दिनों उन्हें कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ 3 में देखा जा रहा है.

जन्नत बनेंगी दुल्हन?

PHOTO: Screengab 

हर एपिसोड में जन्नत एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती नजर आती हैं. लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर उनकी और अभिषेक की नोकझोंक देखने को मिली. 

PHOTO: Screengab 

लेटेस्ट एपिसोड में जन्नत, अभिषेक के पापा से उनकी शिकायत करती दिखीं. जन्नत कहती हैं कि अंकल ये अपने स्टेशन पर कोई काम नहीं कर रहा है.

PHOTO: Screengab 

आगे उन्होंने कहा कि सारा मसाला इसने मेरे स्टेशन पर आकर मुझसे करवाया है. मुझसे मिर्ची कटवाई, मेरे हाथ जलने लग गए.

PHOTO: Screengab 

इस पर कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि अंकल दिल में सोच रहे हैं कि काश ये मेरी बहू बन जाए, तो मैं रोज सम्धन को देखूंगा.

PHOTO: Screengab 

अभिषेक के पापा कहते हैं कि मैं भी ऐसा ही हूं. मैं भी दूसरों से ही अपना काम करवाता हूं. 

PHOTO: Screengab 

इस पर समर्थ जुरेल के पापा कहते हैं कि इन्हें कुछ नहीं आता. इसिलए ये यहां आए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये क्लिप काफी वायरल हो रही है. 

Video: Social Media