सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जन्नत जुबैर, लुक्स होते हैं वायरल
फुलवा फेम एक्ट्रेस जन्नत जुबैर महज 19 साल की उम्र में टीवी की पॉपुलर बहुओं से काफी आगे निकल गई हैं.
जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके ग्लैमरस फोटोशूट खूब वायरल होते हैं.
जन्नत जुबैर के लुक्स, स्टाइल स्टेटमेंट किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है.
वेस्टर्न ड्रेसेज हो या फिर एथनिक जन्नत पर सब जंचता है. उनके कैंडिड पोज इंटरनेट पर छा जाते हैं.
हिजाब में भी जन्नत की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. सादगी भरा उनका ये लुक भी शानदार है.
जन्नत जुबैर इन दिनों टीवी-फिल्मों से दूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.
वो इंस्टा रील्स बनाती हैं. उनकी एक्टिवनेस का ही नतीजा है कि आज उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
जन्नत को टीवी शो फुलवा से फेम मिला था. वो फिल्म हिचकी में भी नजर आ चुकी हैं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
करोड़पति यूट्यूबर संग घर बसाएगी एक्ट्रेस? सगाई पर तोड़ी चुप्पी, बोली- गलत...
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
तलाक के बाद मां की दूसरी शादी कराना चाहती थीं फरहाना, बोलीं- 10 साल से...
सालों से लिव-इन में 53 का हीरो, 15 साल छोटी GF संग हुआ रोमांटिक, बिन शादी बना था पिता