9 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिकिनी में जाह्नवी का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- हार्ट फेल हो जाएगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मालदीव पहुंच गई हैं. जाह्नवी ने अपनी फोटोज को शेयर किया है.
मालदीव में येलो कलर की बिकिनी पहने जाह्नवी गजब ढा रही हैं.
उन्होंने समंदर किनारे बिकिनी में चिल करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं.
जाह्नवी का ये कातिलाना अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
जाह्नवी के फोटोज को देखकर एक फैन ने कमेंट किया- हाय मेरा हार्ट फेल होते-होते बचा है.
इससे पहले जाह्नवी कपूर को ऑरेंज कलर के लहंगे में धमाल मचाते देखा गया था.
बिकिनी से लेकर साड़ी तक हर लुक में जाह्नवी कपूर एकदम जबरदस्त लगती हैं.
Heading 2
जाह्नवी कपूर ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट किया था.
एक बात तो साफ है जाह्नवी जब भी अपनी फोटो शेयर करती हैं उनके फैंस का दिन बन जाता है.
ये भी देखें
कहां हैं 'बॉर्डर' मूवी के मथुरा दास, जिसे सनी देओल से फिल्म में पड़ी थी जबरदस्त फटकार
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तैयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
'तारक मेहता' के सेट पर जश्न, जेठालाल-बापूजी का बदला लुक, पोपटलाल को पहचानना मुश्किल
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म