9 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिकिनी में जाह्नवी का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- हार्ट फेल हो जाएगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मालदीव पहुंच गई हैं. जाह्नवी ने अपनी फोटोज को शेयर किया है.
मालदीव में येलो कलर की बिकिनी पहने जाह्नवी गजब ढा रही हैं.
उन्होंने समंदर किनारे बिकिनी में चिल करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं.
जाह्नवी का ये कातिलाना अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
जाह्नवी के फोटोज को देखकर एक फैन ने कमेंट किया- हाय मेरा हार्ट फेल होते-होते बचा है.
इससे पहले जाह्नवी कपूर को ऑरेंज कलर के लहंगे में धमाल मचाते देखा गया था.
बिकिनी से लेकर साड़ी तक हर लुक में जाह्नवी कपूर एकदम जबरदस्त लगती हैं.
Heading 2
जाह्नवी कपूर ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट किया था.
एक बात तो साफ है जाह्नवी जब भी अपनी फोटो शेयर करती हैं उनके फैंस का दिन बन जाता है.
ये भी देखें
'टाइगर, टाइगर, टाइगर…', कटरीना ने इस अंदाज में किया सलमान खान को बर्थडे विश, पोस्ट वायरल
सलमान की पार्टी में ग्लैमरस लगीं साक्षी, बॉलीवुड हसीनाओं के बीच छाए धोनी, Inside Photo
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!