9 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिकिनी में जाह्नवी का कातिलाना अंदाज, फैंस बोले- हार्ट फेल हो जाएगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मालदीव पहुंच गई हैं. जाह्नवी ने अपनी फोटोज को शेयर किया है.
मालदीव में येलो कलर की बिकिनी पहने जाह्नवी गजब ढा रही हैं.
उन्होंने समंदर किनारे बिकिनी में चिल करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं.
जाह्नवी का ये कातिलाना अंदाज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
जाह्नवी के फोटोज को देखकर एक फैन ने कमेंट किया- हाय मेरा हार्ट फेल होते-होते बचा है.
इससे पहले जाह्नवी कपूर को ऑरेंज कलर के लहंगे में धमाल मचाते देखा गया था.
बिकिनी से लेकर साड़ी तक हर लुक में जाह्नवी कपूर एकदम जबरदस्त लगती हैं.
Heading 2
जाह्नवी कपूर ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट किया था.
एक बात तो साफ है जाह्नवी जब भी अपनी फोटो शेयर करती हैं उनके फैंस का दिन बन जाता है.
ये भी देखें
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...