11 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
व्हाइट कटआउट ड्रेस में जाह्नवी का 'फायर' अंदाज, पानी में लगाई आग
जाह्नवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
वो मालदीव में हैं और रोज अपने अलग-अलग बिकिनी अवतार की झलक दे रही हैं.
हाल ही में उन्हें येलो बिकिनी में देखा गया था. अब वो ब्लू बिकिनी टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में चिल कर रही हैं.
बिकिनी के अलावा जाह्नवी कपूर को व्हाइट कटआउट ड्रेस पहने भी देखा गया.
जाह्नवी इस बोल्ड आउट्फिट में समंदर के पानी में उतरती नजर आ रही हैं.
ब्लू इयररिंगस पहने जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
छुट्टियों पर जाह्नवी खूब मस्ती कर रही हैं. फैंस को उनका अंदाज भी खूब अच्छा लग रहा है.
Heading 2
वैसे जाह्नवी कपूर हर अंदाज में बेमिसाल लगती हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक्स भी छाए रहते हैं.
पिछली बार जाह्नवी फिल्म मिली में नजर आई थीं. अब वो मिस्टर एंड मिसेज माही में काम कर रही हैं.
ये भी देखें
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए बॉबी देओल, छिपाए आंसू, चेहरे पर छाई मायूसी
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'