जाह्नवी की हो चुकी शादी? एक्ट्रेस ने खोला राज, बोलीं- ओरी मेरा पति...

31 Aug 2025

Photo: instagram @janhvikapoor

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' थियटर्स में आ चुकी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ये रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. 

जाह्नवी की हो चुकी शादी?

Photo: instagram @janhvikapoor

हाल ही में दोनों IMDb की ओरीजनल सीरिज 'स्पीड डेटिंग' पर नजर आए. रोमांट और फर्स्ट डेट्स पर चर्चा की. इस दौरान जाह्नवी ने बताया कि उनकी कई बारी शादी हो चुकी है. 

Photo: instagram @janhvikapoor

जाह्नवी ने ये बात मजाक में कही. इसी के साथ एक किस्सा भी साझा किया. जाह्नवी ने कहा- मैंने कहा कि मेरी कई बारी शादी हो चुकी है. 

Photo: instagram @janhvikapoor

कोई अगर मेरे पास आ रहा है जो वो अक्सर इंडिया के बाहर ऐसा हो रहा है. जैसे मैं कहीं खाना खाने गई तो वहां के वेटर्स आते हैं और अपना फोन नंबर देकर चले जाते हैं. 

Photo: instagram @janhvikapoor

वो मुझे वो खाना देकर जाते हैं जो मैंने ऑर्डर ही नहीं किया था. मैं एक बारी ओरी के साथ थी और मैंने कहा कि ये मेरा पति है. हर कोई वहां हैरान रह गया था. 

Photo: instagram @janhvikapoor

एक बारी मैंने बहुत अजीब हरकत कर दी थी. मुझे रात में बुरा सपना आया था और मैं अचानक से पैनिक करने लचगी थी. उस समय मेरा बॉयफ्रेंड लंदन से बॉम्बे (अब मुंबई) आया था. 

Photo: instagram @janhvikapoor

वो मुंबई सिर्फ 5 घंटे के लिए आया था और मुझे उसने काफी अच्छी तरह संभाला था. बता दें कि आझकल जाह्नवी, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने रिश्ता कन्फर्म नहीं किया है. 

Photo: instagram @janhvikapoor