सलमान के सामने जाह्नवी ने रिश्ता किया कंफर्म, दबंग खान बोले- उसमें कोई कमी तो नहीं?

29 Sep 2025

Photo: Instagram @janhvikapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक के बाद एक फिल्म दे रही हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'परम सुंदरी' आई. इसके बाद 'होमबाउंड' और अब 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' आ रही है. 

जाह्नवी ने कन्फर्म किया रिश्ता?

Photo: Instagram @janhvikapoor

जाह्नवी फिल्म के प्रमोशन्स के लिए 'बिग बॉस 19' के मंच पर पूरी कास्ट के साथ पहुंचीं. सलमान खान ने जाह्नवी से एक पर्सनल सवाल किया. 

Photo: Instagram @janhvikapoor

सलमान ने दरअसल जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया से जुड़ा सवाल किया. या यूं कह दें कि मजाक किया. वरुण ने कहा कि आजकल लोग सिचुएशनशिप जैसे नए टर्म्स ला रहे हैं.

Photo: Instagram @janhvikapoor

इसपर सलमान ने रिप्लाई किया कि अगर लोग खुद को इस सिचुएशन में डाल रहे हैं तो जाह्नवी तो शिखर पर होंगी. जाह्नवी से सलमान पूछते हैं कि सब ठीक है न शिखर पर?

Photo: Instagram @janhvikapoor

कोई चीज की कमी तो नहीं है न? इसपर जाह्नवी कहती हैं कि नहीं सर, कुछ भी मिसिंग नहीं है. सबकुछ ठीक ही है. इस बातचीत में सभी मुस्कुरा रहे होते हैं. 

Photo: Instagram @janhvikapoor

बता दें कि जाह्नवी और शिखर पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. अक्सर ही दोनों वेकेशन पर साथ में स्पॉट होते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें आती हैं. 

Photo: Instagram @janhvikapoor

सिर्फ इतना ही नहीं, शिखर पहाड़िया की बॉन्डिंग जाह्नवी के पिता और डायरेक्टर बोनी कपूर के साथ भी काफी अच्छी नजर आती है. 

Photo: Instagram @janhvikapoor