1 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: योगेन शाह
जाह्नवी ने बेचे पॉपकॉर्न, बिकिनी ब्लाउज में ढाया कहर
जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म मिली के प्रमोशन्स में काफी बिजी हैं.
एक्ट्रेस इस प्रमोशन के दौरान फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं.
हाल ही में जाह्नवी थियेटर के अंदर फूड काउंटर पर पॉपकॉर्न बेचती नजर आईं.
उनके हाथों पॉपकॉर्न लेने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी नजर आई.
इस दौरान वहां का पूरा स्टाफ साइड में खड़ा उन्हें बस देखता ही रहा.
इस दौरान जाह्रवी ने हरे रंग की एम्ब्रॉएड्री वाली साड़ी पहनी थी.
जाह्नवी के इस स्टाइल पर भी फैंस फिदा नजर आए.
गुजरते वक्त के साथ जाह्नवी सीख चुकी हैं कि बॉलीवुड में पैर कैसे जमाने हैं.
इसलिए तो शायद वो प्रमोशन का एक भी मौका चूकने नहीं देती हैं.
ये भी देखें
अक्षय कुमार को पत्नी ट्विंकल खन्ना ने मारी लात, एक्टर ने किया रिएक्ट- आज तक मुझे...
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...