खुद का आशियाना छोड़ किराए के घर में हुई शिफ्ट, BF संग लिवइन रिलेशन में एक्ट्रेस, बोली- सपना...

11 Sep 2025

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

साल 2025 के शुरुआत में जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने साथ रहने का फैसला लिया. लेकिन इसको लेकर दोनों के बीच बातचीत काफी सालों से हो रही थी. 

अली संग जैस्मिन

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

मुश्किल से जैस्मिन ने अली के साथ रहने के लिए मुंबई में घर ढूंढा. बता दें कि जैस्मिन और अली, दोनों ही साल 2018 से साथ हैं. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

जैस्मिन ने अली संग लिवइन रिश्ते में रहने को लेकर व्लॉग में बताया- हमने एक-दूसरे को प्रपोज करने के बाद ही साथ में रहने का तय कर लिया था. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

हम साथ में घर ढूंढने जाते थे. तब अली ने मेरे से कहा था कि मेरा सपना है कि हम दोनों का ऑल व्हाइट इंटीरियर वाला घर हो. बीच में हम दोनों ने ही साथ रहने का प्लान ड्रॉप कर दिया था. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

पर मेरे दिमाग में ये बात हमेशा रही कि हम दोनों का अपना घर होना चाहिए. मैंने ठान लिया था कि मैं उस घर को तुम्हारी पसंद से सजाऊंगी. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

तो पिछले कुछ महीनों से मैं वो चीज कर रही हूं. अली की पसंद से घर सजा रही हूं. अली ने कहा- मैं नहीं जानता कि शुरुआत कहां से करूं. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

मैं और जैस्मिन हम दोनों ही बहुत खुश हैं. दुखी भी हैं, क्योंकि जहां हम सालों से रह रहे थे, उस जगह को छोड़ पाना हम दोनों के लिए ही काफी मुश्किल हो रहा था.  

Photo: Instagram @jasminbhasin2806