'भद्दी लगती है', एक्ट्रेस के स्किन टोन का लोगों ने उड़ाया मजाक, दी 'गोरे' होने की सलाह

08 June 2025

Credit: Instagram

एक्टर जॉनी लीवर घर-घर में फेमस हैं. मगर एक्टर के साथ उनकी बेटी जेमी लीवर भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

जॉनी लीवर की बेटी की आपबीती

जेमी अपने इंस्टाग्राम पर फनी कॉमेडी वीडियोज पोस्ट किया करती हैं. इसके साथ-साथ वो कई बड़े सेलेब्स की मिमिक्री भी किया करती हैं जो सभी को काफी पसंद आती है. मगर कुछ समय से उनके बयान काफी वायरल हो रहे हैं.

जेमी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उनकी स्किन टोन के कारण कई लोगों ने 'चुड़ैल' और 'काली' जैसे शब्द कहे हैं. वहीं कुछ उन्हें सुंदर और गोरा होने की नसीहत भी देते हैं ताकि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिल सके.

हॉटरफ्लाई संग बातचीत में जेमी ने कहा, 'मुझे मेरे स्किन टोन को लेकर कई सारे कॉमेंट्स मिलते हैं. काली है, चुड़ैल लगती है, चुड़ैल जैसी हंसती है, आप भद्दी हो, आपको इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा.'

'तुम मर क्यों नहीं जाती, आप जैसी दिखती हैं इसलिए आपको काम नहीं मिलता है. मैंने ये सभी बातें अपनी पूरी जिंदगी सुनी है. हमारे यहां चेहरे का रंग एक बहुत बड़ी समस्या है.'

'बड़े होने के साथ लोग मुझे नसीहत देते थे. वो कहते थे कि चेहरे पर उबटन लगाओ, हल्दी का मास्क लगाओ, ताकि मैं सिर्फ गोरी दिख सकूं. हमारे देश में चेहरे का रंग क्या है ये सबसे बड़ी दिक्कत है.'

जेमी ने इसी इंटरव्यू में अपने साथ हुए कई हादसों और मुश्किल दिनों का भी जिक्र किया. आमतौर पर वो लोगों को हंसाया करती हैं. लेकिन जब उन्हें कॉमेडियन की परेशानियों का पता चला, तब हर कोई हैरान रह गया.

बात करें जेमी के वर्क फ्रंट की, तो वो कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. जेमी लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले की मिमिक्री करने के लिए पॉपुलर हैं. उन्होंने कई शोज में उनकी मिमिक्री की हुई है.

Read Next