जॉबलेस था एक्टर, मुश्किल में गुजारे दिन, पत्नी ने कमाकर चलाया घर

22 June 2025

Credit: Jaideep Ahlawat

जयदीप अहलावत अपने करियर में काफी सक्सेसफुल हैं. कई वेब सीरीज और हिट फइल्में देने के बाद इन्होंने अपने फैन्स की लिस्ट काफी तगड़ी बना ली है. 

जयदीप का छलका दर्द

जयदीप ने गर्लफ्रेंड ज्योति हुडा से शादी रचाई थी. हाल ही में लल्लनटॉप संग बातचीत में जयदीप ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति ने टीवी सीरियल में काम किया हुआ है. 

घर चलाने के लिए पैसे चाहिए थे. ऐसे में ज्योति को घर से बाहर निकलकर काम करना पड़ा. और वो खुद घर पर बैठे थे. जयदीप ने कहा कि ज्योति ने सिर्फ एक सीरियल किया है. 

'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ ज्योति ने काम किया था. क्योंकि उस समय मैं काम नहीं कर रहा था. चार महीने ज्योति ने उस सीरियल में काम किया. 

जिससे वो पैसे कमा सके और हमारा घर चल सके. फिर जब मुझे काम मिला तो उसने काम छोड़ दिया औऱ घर संभालने लगी. होममेकर बन गई. 

खबरें आ रही हैं कि जयदीप ने शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' साइन कर ली है. इस फिल्म में जयदीप एक अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. 

इसके अलावा कुछ समय पहले ही जयदीप और ज्योति ने मिलकर मुंबई में 10 करोड़ का घर खरीदा है जो काफी आलीशान है. दोनों गृहप्रवेश के बाद उसमें रहने लगे हैं.