पब्लिक प्लेस में पोछा लगा रहा मशहूर एक्टर, यूजर्स इम्प्रेस्ड, बोले- ये हिम्मत...

16 JAN 2023

Credit: Instagram

जैकी श्रॉफ लोगों के दिल को जीतना अच्छे से जानते हैं. एक्टर कितने मेहनती हैं इससे भी सभी वाकिफ हैं. 

जैकी ने की साफ-सफाई

इसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला. जैकी ने पब्लिक प्लेस में साफ सफाई की. 

एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो सीढ़ियों पर अपने हाथों से पोछा मारते दिख रहे हैं. 

जैकी बिना किसी की ओर ध्यान दिए बस अपना काम कर रहे हैं. कोने-कोने की सफाई कर रहे हैं. 

एक्टर का ये वीडियो फैंस को हैरान कर रहा है. लोग उनकी नेकदिली और साथ ही फिटनेस के भी मुरीद हुए जा रहे हैं. 

यूजर्स ने लिखा- 66 की उम्र में ये लगन और ये हिम्मत काबिल-ए-तारीफ हैं सर, आप इंस्पिरेशन हो. 

वहीं एक और ने कहा- जो इंसान जीरो से हीरो बना है वो अपनी एहमियत हमेशा समझता है. जैकी लेजेंड हैं. 

जैकी अक्सर ही सोशल एक्टीविटीज करते देखे जाते हैं. एक्टर वातावरण को बनाए रखने की भी मुहीम को सपोर्ट करते हैं. 

तभी तो वो हर जगह एक पौधा अपने साथ लिए इवेंट में पहुंचते हैं. उनका अंदाज हर किसी को पसंद आता है. 

Read Next