11 SEPT 2025
Photo: Zeetv
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों छोरियां चली गांव शो में नजर आ रही हैं. वो खूब लाइमलाइट लूट रही हैं, उनके एक्ट को फैंस पसंद भी कर रहे हैं.
Photo: Zeetv
लेकिन अब इस शो में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर उनके विदेशी बॉयफ्रेंड अब्दुल अजीम बदाख्शी की एंट्री हो चुकी है.
Photo: Zeetv
आते ही अब्दुल ने कृष्णी पर गोबर फेंक दिया. ये देख चिंकी-मिंकी यानी सुरभि-समृद्धि ताली भी बजाने लगीं.
Photo: Zeetv
दरअसल, ये सब एक टास्क के दौरान हुआ. जब अब्दुल को गोबर उठाकर फेंक कर कृष्णा को देना था, ताकि वो बाल्टी में भरकर ट्रैक्टर में डाल सकें.
Photo: Zeetv
तो अब्दुल को ऐसा जल्दी और सही तरीके से करते देख चिंकी-मिकी इम्प्रेस हो गईं और ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.
Photo: Zeetv
कृष्णा ने कहा कि जीतने के लिए मैंने उन्हें कहा कि जितना बड़ा हो सके उतना बड़ा गोबर का बॉल बनाकर फेंको मेरे ऊपर, वरना वक्त लगेगा.
Photo: Zeetv
दोनों की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, कृष्णा और अब्दुल सगाई कर चुके हैं. अब्दुल एक अफगानी MMA फाइटर हैं.
Photo: Zeetv