25 Jan, 2023
(PC: Regina Cassandra Instagram)
जांबाज IPS ऑफिसर बन गदर मचाएगी एक्ट्रेस, रियल लाइफ में इतनी है ग्लैमरस
IPS ऑफिसर बनकर दिल जीतेंगी रेजिना
साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा चुकी हैं. रेजिना एक बार फिर चर्चा में हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
रेजिना कैसेंड्रा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'जाबाज हिंदुस्तान के' में एक IPS ऑफिसर बनी हैं.
रेजिना की वेब सीरीज जी5 पर 26 जनवरी से स्ट्रीम की जाएगी. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में रेजिना एक्शन मोड में दिखेंगी.
'जांबाज हिंदुस्तान के' काव्या नाम की महिला आईपीएस अफसर की कहानी है. इस किरदार को रेजिना निभा रही हैं.
रेजिना कैसेंड्रा अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के साथ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन का दौरा कर चुकी हैं.
कैसेंड्रा ने रॉकेट बॉयज सीरीज के साथ ओटीटी डेब्यू किया है. वे साउथ की कई फिल्में कर चुकी हैं.
रेजिना कैसेंड्रा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वे अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देती हैं.
एक्ट्रेस का सोशल मीडिया हैंडल उनकी दिलकश तस्वीरों से भरा हुआ है. IPS ऑफिसर के रूप में रेजिना को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
ये भी देखें
मां की मौत या राजनीति, बॉलीवुड से क्यों गायब हैं गोविंदा? भांजी ने बताई वजह
करोड़पति BF ने ड्रीमी अंदाज में पहनाई रिंग, बांहों में लेकर किया Liplock, इमोशनल हुई हसीना
पत्नी की बांहों में रोमांटिक हुए अरबाज खान, कंधे पर लिखवाया शूरा, बेटी की दिखाई झलक
Top News: 21 साल की अशनूर ने बनाया आलीशान घर, 'स्पिरिट' में प्रभास का इंटेंस लुक