6 साल की बेटी की मां है हसीना, तलाक के बाद करेगी दूसरी शादी? बोली- मैं प्यार...

27 Oct 2025

PHOTO: Instagram @navina_005

नवीना बोले टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में बनी रहती हैं.

दूसरी शादी पर बोलीं नवीना बोले 

PHOTO: Instagram @navina_005

नवीना ने 2024 में अपने पति जीत करनानी से अलग होने का फैसला किया. वो 6 साल की बेटी की मां हैं. तलाक के बाद नवीना और जीत, बेटी किमायरा की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @navina_005

तलाक के बाद एक्ट्रेस से शादी टूटने की वजह पूछी गई. वो कहती हैं कि जब दो लोगों की आपस में ना बने, तो उनका अलग होना ही बेहतर रहता है. 

PHOTO: Instagram @navina_005

Tally Talk संग बातचीत में उन्होंने कहा-हम दोनों समझदार थे और जब लगा कि अब साथ नहीं रह पाएंगे, तो अलग हो गए. मैं अपनी मां के साथ रहती हूं. मैं और मेरे एक्स हसबैंड मिलकर बेटी की साथ में परवरिश करते हैं. 

PHOTO: Instagram @navina_005

हम अपनी बेटी के लिए एक हैप्पी पेरेंट हैं. मैं अब अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं. इतनी खुश मैं पहले कभी नहीं थी.

PHOTO: Instagram @navina_005

नवीना से पूछा गया कि क्या अब वो दूसरी शादी करेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं खुद पर फोकस कर रही हूं. लेकिन हां अगर प्यार मिला, तो मैं जरूर वेलकम करूंगी.

PHOTO: Instagram @navina_005

प्रिया 41 साल की हैं और उन्हें मिले जब हम तुम और इश्कबाज जैसे शोज के लिए जाना जाता है.

PHOTO: Instagram @navina_005