प्रीमैच्योर बेबी को दिया जन्म, दर्द में बीती कई रातें, मशहूर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

21 Sep 2025

Photo: Screengrab

कुछ समय पहले ही इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनी हैं. नन्ही राजकुमारी को इन्होंने जन्म दिया है. लेकिन बेटी प्रीमैच्योर हुई है. इसकी जानकारी फैन्स को इशिता ने दी.

इशिता का छलका दर्द

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता ने प्रेग्नेंसी के बाद कुछ ही समय में काफी वजन भी घटा लिया है, जिसको लेकर हर कोई उनसे सवाल कर रहा था. इशिता की हेल्थ सही नहीं थी, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. 

Photo: Instagram @ishidutta

अब इशिता ने एक नया व्लॉग अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की जर्नी बयां की है. इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि सातवें महीने में ही उनकी डिलीवरी हो जाती.

Photo: Instagram @ishidutta

लेकिन डॉक्टर ने दवाइयों से रोकी. जैसे-तैसे करके आठवां महीना आया. इशिता, अस्पताल में एडमिट हुईं, क्योंकि उन्हें काफी दर्द हो रहा था.

Photo: Instagram @ishidutta

ठीक होने के बाद घर लौटीं तो उसी दिन फिर से उन्हें तकलीफ होने लगी तो डॉक्टर के पास वो दोबारा गईं. दोबारा एडमिट हुईं, लेकिन इस बारी उनकी डिलीवरी की गई. 

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता को काफी दर्द था. उन्होंने कई रातें पेन में गुजारीं. ऐसे में डॉक्टर ने रिस्क नहीं लिया और डिलीवरी कर दी. इशिता, इस दुनिया में बेटी का स्वागत कर खुश हैं.

Photo: Instagram @ishidutta

बता दें कि इशिता के दो बच्चे हैं. पहला बेटा है, जिसका नाम वायु है और दूसरी बेटी हुई है. इशिता ने बेबी गर्ल का नाम वेदा रखा है.

Photo: Instagram @ishidutta