17 Oct 2025
Photo: Instagram @ishidutta
एक्ट्रेस इशिता दत्त जून के महीने में शादी के बाद दूसरी बार मां बनीं. इशिता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. इससे पहले इनके पास एक बेटा है.
Photo: Instagram @ishidutta
पति वत्सल सेठ ने इशिता, बेबी गर्ल और बेटे वायु के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी थी.
Photo: Instagram @ishidutta
इशिता को मां बने 4 महीने हो चुके हैं. वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन में हैं. काफी सारे हेल्थ इशूज को फेस कर रही हैं.
Photo: Instagram @ishidutta
इशिता ने हाल ही में खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बाल बनवाती नजर आ रही हैं. हेयरस्टाइलिस्ट पास खड़ी है.
Photo: Instagram @ishidutta
इशिता ने कैप्शन में लिखा है- अभी के लिए मैं उस इरा को एन्जॉय कर रही हूं, जहां हर तरह से मेरे बाल झड़ रहे हैं.
Photo: Instagram @ishidutta
मैं अपने बालों का वॉल्यूम और कर्ल्स मिस कर रही हूं. लेकिन पोस्टपार्टम के कुछ और ही प्लान्स होते हैं. तो जब तक बाल बढ़ते हैं.
Photo: Instagram @ishidutta
या फिर ग्रो करते हैं. मुझे खुद के लिए एक परफेक्ट विग ढूंढने की जरूरत है. आप लोग भी देख सकते हैं मेरा ये लुक.
Photo: Instagram @ishidutta