दर्द में बीती दूसरी प्रेग्नेंसी, हुई ब्लीडिंग-छूटा काम, क्यों रोने लगा था एक्ट्रेस का पति?

16 SEP 2025

Photos: Instagram @ishidutta

मशहूर टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. 35 साल की इशिता दो बच्चों की मां बन चुकी हैं.  

एक्ट्रेस ने झेला इतना दर्द

Photos: Instagram @ishidutta

मगर एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल और दर्दभरी रही. इशिता ने अपने व्लॉग में प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया और बताया कि उनकी कंडीशन काफी क्रिटिकल हो गई थी.

Photos: Instagram @ishidutta

इशिता ने बताया कि प्रेग्नेंसी के 7वें महीने यानी थर्ड ट्राइमेस्टर में डॉक्टर ने उन्हें कंप्लीट रेस्ट करने की सलाह दी थी. 

Photos: Instagram @ishidutta

इशिता ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने भी काफी मुश्किल थे. उन्हें हैवी ब्लीडिंग होने लगी थी, जिसकी वजह से वो बेड रेस्ट पर थीं. उन्हें काम भी छोड़ना पड़ा था. 

Photos: Instagram @ishidutta

इशिता ने बताया कि उनका सर्विक्स खुल रहा था, जिस वजह से प्री-टर्म डिलीवरी का खतरा था. उनके पहले बेटे का जन्म भी वक्त से पहले हो गया था. दूसरी प्रेग्नेंसी में ये खतरा और ज्यादा बढ़ गया था.

Photos: Instagram @ishidutta

इशिता ने एक इमोशनल मोमेंट भी याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो हॉस्पिटल में थीं. वो व्हीलचेयर पर बैठीं थीं. दर्द में तड़प रही थीं. उन्हें वही दर्द भरे पल याद आ रहे थे, जब 2 साल पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.

Photos: Instagram @ishidutta

लेकिन इस बार उन्हें डिलीवरी से पहले ही एसिडिटी का खतरनाक दर्द हो रहा था. उनके लिए ये काफी मुश्किल था.

Photos: Instagram @ishidutta

इशिता ने बताया कि वो खुद से सवाल कर रही थीं कि आखिर उन्हें इतने दर्द से क्यों गुजरना पड़ रहा है? उन्होंने तभी एक न्यूबॉर्न बेबी को दूसरे रूम से बाहर निकलते देखा. 

Photos: Instagram @ishidutta

बच्चे को देखकर उन्होंने पति से कहा था कि यही फीलिंग दर्द को सहने की शक्ति देती है. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि अंत में सबकुछ अच्छा हुआ.

Photos: Instagram @ishidutta

इशिता ने बताया कि मुश्किलों के बावजूद उनकी दूसरी डिलीवरी आसानी से हो गई थी. हालांकि, इशिता के पति ने कहा कि अपनी नन्ही प्रिंसेस को देखकर वो रोने लगे थे. 

Photos: Instagram @ishidutta