दो नन्हे बच्चों को घर छोड़, वेकेशन पर गई एक्ट्रेस, मन में नहीं मॉम गिल्ट

25 Oct 2025

Photo: Instagram @ishidutta

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता कुछ महीने पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. नन्ही परी को इन्होंने जन्म दिया है. इशिता मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.

वेकेशन पर इशिता

Photo: Instagram @ishidutta

हालांकि, इशिता का एक बेटा भी है, जिसका नाम वायु है. सोशल मीडिया पर इशिता काफी एक्टिव रहती हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देती हैं. आजकल इशिता अपने पेरेंट्स के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

लगातार इस दौरान की पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. एक पोस्ट में इशिता ने बताया कि वो मॉम गिल्ट में बिल्कुल नहीं हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

अपने साथ समय बिताकर उन्हें अच्छा लग रहा है, लेकिन वो बच्चों को भी मिस कर रही हैं, क्योंकि वो घर पर पति वत्सल सेठ के भरोसे छोड़कर आई हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता ने हाथ में कॉफी मग पकड़ा हुआ है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं खुद के साथ समय बिता रही हूं. कई बार मुझे खुद के साथ समय बिताना एक लग्जरी लगती है. 

Photo: Instagram @ishidutta

मैं अभी बच्चों के पीछे नहीं भाग रही हूं. मुझे ऐसे ही पसंद आ रहा है. लेकिन मैं दूसरी तरफ उन्हें मिस भी कर रही हूं. मॉम गिल्ट को मैंने साइड रख दिया है. 

Photo: Instagram @ishidutta