10 JUNE 2025
Credit: Instagram
दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल निभाने वालीं इशिता दत्ता के घर फिर खुशियों ने दस्तक दी है. वो मां बन गई हैं.
इशिता ने नन्ही परी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की.
इशिता बेटी की मां बनी हैं. फोटो में वो अस्पताल के ही कपड़ों में हंसतीं खिलखिलाती दिख रही हैं. उनकी गोद में न्यू बॉर्न बेबी है.
वहीं पति वत्सल सेठ की खुशी भी साफ झलक रही है. छोटी बहन के आने से बेटे वायु का चेहरा भी खिल उठा है.
इशिता ने फोटो शेयर कर प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा- दो से चार धड़कते दिल, अब एक साथ. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है. खुशकिस्मती से हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है.
इशिता और वत्सल को हर कोई बधाई दे रहा है. फैंस भी कपल की इस खुशी में खुश हो रहे हैं.
उनपर प्यार लुटाते हुए फैंस ने लिखा- इतनी प्यारी तस्वीर है किसी की नजर न लगे. आप दोनों बहुत बधाई.
बता दें, इशिता-वत्सल ने 2023 में अपने पहले बच्चे वायु का वेलकम किया था, अब बेटी ने उनका परिवार सही मायने में पूरा कर दिया है.