35 की उम्र में दो बच्चों की मां बनी एक्ट्रेस, डिलीवरी के बाद हुआ डिप्रेशन-उड़ी नींद

10 Sep 2025

Photo: Instagram @ishidutta

मशहूर टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता 35 की उम्र में दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. वो दोनों बच्चों संग मदरहुड जर्नी के हर एक पल को खुलकर जी रही हैं.

एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी मदरहुड जर्नी फैंस संग शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर एक नई पोस्ट शेयर की है. उन्होंने उससे डील करने के टिप्स भी दिए हैं.

Photo: Instagram @ishidutta

न्यूली मॉम इशिता ने वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद उन्होंने किन-किन मुश्किलों का सामना किया. 

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता बोलीं- पोस्टपार्टम डिप्रेश...पहली बार इसने मुझे बहुत जोर से हिट किया है. मैं पूरा टाइम रोती रहती थी और मुझे कारण भी पता नहीं होता था. 

Photo: Instagram @ishidutta

'हॉर्मोन्स ऊपर-नीचे हो रहे थे. बॉडी दर्द में थी. ब्रेस्ट में सूजन आ गई थी. दर्द होता था. ब्रेस्ट हैवी हो गई थी. मैं आपको बता भी नहीं सकती कि ये कितना दर्दभरा होता है.' 

Photo: Instagram @ishidutta

'बच्चे को हर 2 घंटे के बाद फीड कराना पड़ता है. अगर बच्चा जरूरत से ज्यादा रोता है तो बिल्कुल भी नींद नहीं हो पाती. हालांकि, दूसरी प्रेग्नेंसी पहली से अलग थी और कई मायनों में बेहतर भी थी.' 

Photo: Instagram @ishidutta

'मुझे लगता है कि पहले बच्चे वायु के साथ मैं इतना ज्यादा बिजी हो गई थी कि मुझे इन सब चीजों को फील करने का टाइम ही नहीं मिला था. सबसे बड़ी चीज ये थी कि मेरा सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा था.' 

Photo: Instagram @ishidutta

प्रेग्नेंट महिलाओं को मोटिवेट करते हुए इशिता ने कहा- अगर आप भी पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही हैं, तो मान लीजिए ये सच में होता है. आप अकेली नहीं हैं. 

Photo: Instagram @ishidutta

इशिता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- पोस्टपार्टम डिप्रेशन रियल होता है. पहली बारी में इसने मुझे तोड़ दिया था. दूसरी बारी में अवेयरनेस और सपोर्ट से मदद मिली. 

Photo: Instagram @ishidutta

बता दें कि इशिता दत्ता ने साल 2017 में एक्टर वत्सल सेठ से शादी रचाई थी. शादी के बाद 2023 में कपल ने बेटे का वेलकम किया था और इस साल एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया. 

Photo: Instagram @ishidutta