29 Nov 2025
Photo: Instagram @ishidutta
मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी टाउन के मोस्ट पावरफुल कपल्स में शुमार किए जाते हैं.
Photo: Instagram @ishidutta
इशिता और वत्सल की शादी को 8 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करके वत्सल को खास दिन विश किया है.
Photo: Instagram @ishidutta
8 साल पुरानी वेडिंग फोटो में इशिता लाल जोड़े में दुल्हन बनीं दिखाई दे रही हैं, जबकि दूल्हे राजा वत्सल अपनी दुल्हन इशिता को मंगलसूत्र पहनाते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @ishidutta
एक दूसरी तस्वीर में इशिता और वत्सल वेकेशन पर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. दोनों का बॉन्ड देखते ही बनता है.
Photo: Instagram @ishidutta
तस्वीरों के साथ इशिता ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी...8 साल, दो खूबसूरत बच्चे और जिंदगीभर रहने वाला प्यार.
Video: Instagram @ishidutta
पति वत्सल के लिए इशिता की रोमांटिक पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को गुड विशेज दे रहे हैं और हमेशा यूं ही साथ में रहने की दुआएं भी दे रहे हैं.
Photo: Instagram @ishidutta
बता दें कि इशिता और वत्सल ने साल 2017 में शादी रचाई थी. कपल के 2 बच्चों हैं. दोनों बच्चों संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
Video: Instagram @ishidutta