'खट्टर परिवार' में बजेगी शहनाई, होने वाली सास संग दिखी एक्टर की GF, फैन्स बोले- रिश्ता पक्का?

21 Sep 2025

Photo: Yogen Shah

एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में एक स्टूडियो में हुईं. यहां भाभी मीरा राजपूत, मां नीलिमा अजीम और गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज नजर आईं.

चांदनी-नीलिमा का बॉन्ड

Photo: Yogen Shah

हालांकि, भाई शाहिद कपूर एक फिल्म की शूटिंग करने की वजह से इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं बन सके. पर मीरा ने उनकी कमी खलने नहीं दी. 

Photo: Yogen Shah

पैप्स के कैमरे में नीलिमा और चांदनी कैद हुईं. फैन्स ने नोटिस किया कि जिस तरह ईशान अपनी मां नीलिमा का ख्याल रखते हैं, उनकी गर्लफ्रेंड भी रखती हैं. 

Photo: Instagram @ishaankhatter

ईशान और चांदनी की शादी नहीं हुई है, लेकिन ईशान के परिवार के साथ चांदनी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर ही सभी को साथ में लंच-डिनर पर जाते भी देखा जाता है. 

Photo: Instagram @ishaankhatter

पैप्स को नीलिमा पोज दे रही थीं और बातचीत कर रही थीं. पीछे खड़ी चांदनी, नीलिमा का इंतजार करती रहीं, जिससे वो सीढ़ियों पर उन्हें सहारा दे सकें. 

Photo: Instagram @ishaankhatter

बता दें कि फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या दोनों का रिश्ता पक्का हो गया है. इस साल या अगले साल चांदनी और ईशान शादी कर सकते हैं.

Photo: Instagram @ishaankhatter

ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' में विशाल जेठवा भी हैं और जाह्नवी कपूर भी. कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे फैन्स का काफी प्यार मिला. 

Photo: Instagram @ishaankhatter