6 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
ईशा मालवीय और मनीषा रानी दोनों ही एक्ट्रेस छोटे पर्दे के दर्शकों की धड़कन बन चुकी हैं. ये दोनों जब भी कैमरे पर आती हैं, लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
PHOTO: Instagram @manisharani002
अब मनीषा और ईशा की मुलाकात यूट्यूब शो बकलोल बातें पर हुई. इस शो की होस्ट मनीषा रानी हैं.
PHOTO: Instagram @manisharani002
ईशा, मनीषा से बात करते हुए कहती हैं कि ब्रेकिंग न्यूज मैं सिंगल हूं. मनीषा चौंक जाती हैं. वो टीवी सीरियल की एक्ट्रेस की तरह कहती हैं कि क्या... क्या...
PHOTO: Screengrab
मनीषा ने ईशा से कहा कि 200 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उन्होंने ईशा से पूछा कि आप अपने ड्रीम बॉयफ्रेंड या हसबैंड को कैसे देखती हैं.
PHOTO: Instagram @isha__malviya
ईशा ने जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि मैं शादी नहीं करूं. मनीषा ने चुटकी लेते हुए कहा कि ईशा का बस चले तो वो चार ब्याह करे.
PHOTO: Instagram @isha__malviya
एक्ट्रेस मनीषा से कहती हैं कि कितनी गंदी है भाई तू. मनीषा हंसती हैं और कहती हैं कि ईशा और शादी ना करे. ये तो हो नहीं सकता. ईशा कहती हैं कि मैं मुनव्वर हूं क्या.
PHOTO: Instagram @manisharani002
मनीषा जवाब में कहती हैं कि बेचारे मुनव्वर को फंसा दिया. ईशा ने कहा ये सुनकर मुनव्वर मुझे मारेगा. मुनव्वर मुझे माफ कर दे. मेरी भी तो कितनी पोलपट्टी खुली है, तेरा भी थोड़ा जगजाहिर बात है.
Video: Youtube/ManishaRaniComedy
बता दें कि ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और सर्मथ जुरेल को डेट कर चुकी हैं. लेकिन ब्रेकअप के बाद भी ईशा, समर्थ और अभिषेक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
PHOTO: Instagram @manisharani002