2 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
Ex कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल लाफ्टर शेफ में साथ नजर आ रहे हैं. शो में दोनों की नोकझोंक को काफी पसंद किया जा रहा है.
PHOTO: Screengrab
अब समर्थ ने ईशा संग एक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ईशा और समर्थ हार्डी संधु के गाने जानी पर डांस कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
डांस वीडियो में ईशा पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी में एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स से गर्दा उड़ाती दिख रही हैं.
PHOTO: Screengrab
कुर्ता-पायजामा पहने समर्थ अपने एक्सप्रेशन से दिलों को जीतते नजर आए. ईशा और समर्थ को साथ में डांस करता देखा फैन्स रिएक्ट किए बिना रह पाए.
PHOTO: Screengrab
एक फैन ने लिखा कि ईशा और समर्थ साथ में अच्छे लगते हैं. दूसरे ने लिखा कि लोग अपने एक्स को देखते तक नहीं और ये साथ में काम कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
अन्य यूजर ने लिखा कि ईशा दिन-ब-दिन खूबसूरत होती जा रही हैं. समर्थ और ईशा के फैन्स उनके डांस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
समर्थ के साथ शो में अभिषेक भी हैं, एक वक्त पर ईशा, अभिषेक को भी डेट कर रही थीं. बिग बॉस 17 से ईशा, अभिषेक और समर्थ का रिश्ता लाइमलाइट में आया था.
Video: Instagram @ samarthjurel