17 DEC 2025
Photo: Instagram @isha__malviya
कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ 3 में ईशा मालवीय अपनी क्यूटनेस और कुकिंग स्किल से फैंस का दिल जीत रही हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya
उनके दोनों एक्स बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल और अभिषेक सिंह भी इस शो का हिस्सा हैं. दोनों के साथ उनकी नोकझोंक चलती रहती है.
Photo: Instagram @isha__malviya
तीनों अपने अतीत को भुलाकर शो में काम कर रहे हैं. कुकिंग के साथ आपस में मस्ती और धमाल भी करते हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में ईशा ने इस पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @isha__malviya
वो कहती हैं- समर्थ-अभिषेक संग काम करना बिल्कुल नॉर्मल लगता है. मैं उन लोगों में नहीं हूं जो सिचुएशन को अवॉइड करते हैं.
Photo: Instagram @isha__malviya
जब मैंने अभिषेक के साथ पति पत्नी और पंगा शो किया था, तभी मैं ब्रेकअप से मूव ऑन कर चुकी थी. प्रोफेशनली कंफर्ट जोन में आ गई थी.
Photo: Screengrab
फिर लाफ्टर शेफ करने का मौका मिला, मेरे लिए उनके साथ काम करना अनकंफर्टेबल नहीं रहा. आखिर हम आर्टिस्ट हैं. अतीत पीछे छोड़ काम को आगे रखना पड़ता है.
Photo: Instagram @isha__malviya
पास्ट में जो हुआ उससे ज्यादा मेरे लिए लोगों को एंटरटेन करना मैटर करता है. मुझे पता था हम तीनों साथ काम करने वाले हैं. मैं इससे ओके थी.
Photo: Instagram @isha__malviya
वैसे भी शो में जब आप किचन में घुसते हो, उसके बाद खुद में बिजी हो जाते हो. सेट पर एनर्जी अलग रहती है. हंसी मजाक सब चलता है.
Photo: Instagram @isha__malviya