शो में एल्विश संग बनी जोड़ी, साथ काम करने में हुई दिक्कत? एक्ट्रेस बोली- प्रेशर...

17 DEC 2025

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा मालवीय इन दिनों कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी जोड़ी एल्विश यादव संग बनी है.

एल्विश के लिए क्या बोलीं ईशा

Photo: Instagram @isha__malviya

दोनों की पेयरिंग को लोगों का प्यार मिल रहा है. ईटाइम्स संग बातचीत में ईशा ने एल्विश संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Photo: Instagram @elvish_yadav

वो कहती हैं- एल्विश संग कुकिंग करना कंफर्ट और हंगामे का मिक्स है. वो कॉन्फिडेंस के साथ किचन में एंट्री करते हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

एल्विश डिश बनाने से पहले उसे अपने दिमाग में विजुअलाइज कर लेते हैं. दूसरी तरफ मैं ये सोचती हूं कैसे करना है, क्या प्लान है.

Photo: Instagram @isha__malviya

मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि वहां किचन में प्रेशर नहीं है. एल्विश ने पिछला सीजन जीता था. लोगों को उनसे उम्मीद है.

Photo: Instagram @isha__malviya

मैं कहीं ना कहीं ये नहीं चाहती कि उनके इस मोमेंटम को ब्रेक करूं. उनमें काफी धैर्य है जो कई लोगों में हमें देखने को नहीं मिलता है.

Photo: Instagram @isha__malviya

समय के साथ हम सीक्वेंस में काम करने लगे हैं. जहां वो डिश को लीड करते हैं और मैं उन्हें सपोर्ट करती हूं. हर कुकिंग में हमारी पार्टनरशिप दिखती है.

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा और एल्विश कुकिंग के साथ सेट पर काफी मस्ती भी करते हैं. शो में ईशा के साथ उनके दोनों एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक-समर्थ भी नजर आते हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya