2 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
ईशा मालवीय महज 21 साल की हैं और छोटी सी उम्र में उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है.
PHOTO: Screengrab
गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पिता की अधूरी ख्वाहिश पूरी की. ईशा ने अपने पापा को तोहफे में एक चमचमाती ब्रांड न्यू कार दी है.
PHOTO: Screengrab
ईशा ने अपने पापा को गिफ्ट में Thar Roxx दी है. एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि पापा आपने मेरी हर विश पूरी की है. अब मेरी बारी.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार उनके पिता ने कहा था कि उन्हें ये कार बहुत पसंद. अपने पिता की इच्छा पूरी करते हुए ईशा ने उन्हें कार गिफ्ट में दे दी.
PHOTO: Screengrab
जश्न के मौके पर ईशा के मम्मी-पापा बेहद खुश लगे. एक पिता के चेहरे पर बेटी की कामयाबी की खुशी दिखी.
PHOTO: Screengrab
ईशा का पूरा परिवार की उनकी सक्सेस से इमोशनल दिखा. सभी उन्हें प्यार से गले लगाते नजर आए. ईशा के पेरेंट्स के लिए ये मोमेंट खुशी के साथ-साथ थोड़ा इमोशनल रहा.
PHOTO: Screengrab
फैन्स भी ईशा को भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. हर कोई बस यही कह रहा है कि ईशा जैसी बेटी भगवान सबको दे.
VIDEO: Instagram @isha__malviya