ब्रेकअप के बाद शादी को तैयार एक्ट्रेस, 21 की उम्र में बनेगी दुल्हन? बोली- अभी...

24 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

ईशा मालवीय टेलीविजन की वो एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जिनका चुलबुला अंदाज फैन्स का दिल जीतता है.

शादी को तैयार ईशा?

PHOTO: Instagram @isha__malviya

वो जब भी कैमरे पर आती हैं, फैन्स उन्हें सुनना पसंद करते हैं. इन दिनों वो 'पति, पत्नी और पंगा' में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं. 

PHOTO: Instagram @isha__malviya

ईशा Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ सेट पर अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी होस्ट करेंगी.

PHOTO: Instagram @isha__malviya

मीडिया संग बातचीत में उन्होंने बताया कि ये पूरा हफ्ता सेट पर अविका और मिलिंद की शादी का जश्न चलेगा.

PHOTO: Screengrab 

वो कहती हैं कि बहुत हिम्मत चाहिए होती है टेलीविजन पर शादी करने के लिए. इस पर पैपराजी ने पूछा कि आप शादी कब रही हैं.

PHOTO: Screengrab 

ईशा मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहती हैं कि मार खानी है तुमको. अभी कोई उम्र है मेरी शादी करने की. मैं बहुत छोटी हूं अभी.  

PHOTO: Instagram @isha__malviya

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो बिग बॉस हाउस में उनकी और अभिषेक की लव स्टोरी तमाशा बन गई थी. 

PHOTO: Screengrab

अभिषेक से ब्रेकअप के बाद वो समर्थ जुरेल को डेट कर रही थीं, लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद इनका रिश्ता भी खत्म हो गया था.

PHOTO: Screengrab