ब्रेकअप के बाद भी जिंदा है इश्क, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक के लिए रोईं ईशा, बोलीं- शादी...

4 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार जुदा होकर भी एकसाथ हैं. इन दिनों दोनों एक्स लवर्स को कलर्स के शो पति, पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है.

ईशा के छलके आंसू

PHOTO: Instagram @isha__malviya

लेटेस्ट एपिसोड में ईशा और अभिषेक ब्रेकअप की कहानी को याद कर इमोशनल हो गए.

PHOTO: Screengrab 

ईशा ने कहा कि जब भी हम एक-दूसरे के साथ होते हैं, तो वो मोमेंट याद आ जाते हैं. हमने साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताया है.

PHOTO: Instagram @isha__malviya

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरी कहीं और भी शादी हो जाएगी या नहीं भी होगी, या जो भी होगा. पर वो यादें मैं अपने दिल से कभी नहीं निकाल पाऊंगी.

PHOTO: Instagram @isha__malviya

इतना कहकर ईशा रोने लगती हैं. शो की क्लिप देखने के बाद फैन्स भी दोनों की लव स्टोरी को लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं.

Video: Social Media 

एक ने लिखा कि काश तुम दोनों की शादी हो जाए. दूसरे ने लिखा कि ब्रेकअप का सबसे ज्यादा फायदा इन्हें ही हुआ है. कलर्स की टीआरपी इनसे ही आ रही है. 

PHOTO: Screenrgab 

दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम दोनों साथ में अच्छे लगते हो. बता दें कि ईशा-अभिषेक की लव स्टोरी और ब्रेकअप का खुलासा बिग बॉस 17 में हुआ था.

PHOTO: Screenrgab