ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के प्यार में 21 साल की एक्ट्रेस? कैमरे पर हुई रोमांटिक, किया Kiss

3 SEPT 2025

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने शो उड़ारियां में काम किया है. फिर वे बिग बॉस 17 में दिखे. इस पूरी जर्नी में उनका अफेयर और ब्रेकअप हुआ.

ईशा-अभिषेक दिखे साथ

Photo: Instagram @isha__malviya

सलमान खान के शो में उन्होंने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन लगता है अब उनके बीच की कड़वाहट कम हो गई है.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

तभी एक्स कपल ने प्रोफेशनलिज्म को दिखाते हुए एक दूसरे संग काम करने का फैसला किया है. बीते दिनों उन्होंने सॉन्ग 'नी तू बार बार' किया था.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

अब वे कपल शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. फैंस को दोनों की तरफ से ट्रीट मिलनी यहीं बंद नहीं हुई है. वो साथ में रील्स भी बनाने लगे हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya

उन्होंने फिल्म 'दीवानियत' के टाइटल ट्रैक दीवानियत पर रील वीडियो बनाई है. इसमें दोनों एक-दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे.

Photo: Instagram @isha__malviya

एक दूसरे के साथ उनका कंफर्ट देख कोई नहीं कहेगा वो एक्स कपल हैं. वीडियो में ईशा अभिषेक को माथे पर kiss करती हुई नजर आती हैं.

Photo: Screengrab

समंदर किनारे वो एक दूसरे के रोमांस में डूबे हुए नजर आए. फैंस को उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दमदार लगी है. उन्हें फिर से साथ आने को कहते दिखे.

Photo: Screengrab

ईशा और अभिषेक को उड़ारियां के सेट पर प्यार हुआ था. उसी सेट पर उनका ब्रेकअप भी हुआ था. कॉमन फ्रेंड्स होने की वजह से वो अक्सर गेट-टुगेदर में मिलते रहते हैं.

Photo: Instagram @isha__malviya