ब्रेकअप के बाद सुधरे अभिषेक-ईशा के रिश्ते, बॉन्ड देख हैरान सेलेब्स, बोले- शादी कर लो

2 Sept 2025

Photo: Instagram @isha__malviya

टीवी की हिट ऑनस्क्रीन जोड़ी ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के फैंस को बड़ी ट्रीट मिली है. बिग बॉस 17 के बाद वो फिर साथ दिखे हैं.

ईशा-अभिषेक दिखे साथ 

Photo: Screengrab

दोनों आजकल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. भले ही रियल लाइफ में उनका ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन दोस्ती का रिश्ता वो आज भी शेयर करते हैं.

Photo: Screengrab

शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक और ईशा के रिश्ते का रियलिटी चेक होता है. इसमें सबकी उम्मीदों से परे वो पास हो जाते हैं.

Photo: Social Media

दोनों से जो भी सवाल हुए उन्होंने उसके मैचिंग जवाब दिए. ये देख शो में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. उन्हें सोलमेट कहने लगे.

Photo: Instagram @isha__malviya

सुदेश लहरी ने कहा- ये कहने को ब्रेकअप है, लेकिन ये दोनों अंदर से मिले हुए हैं. देबीना ने कहा- इनका सोल कनेक्शन है. मिलिंद चंदवानी ने कहा- शादी कर लो.

Photo: Instagram @realsudeshlehri

पति पत्नी और पंगा के सेट पर गेट मैरिड बोलकर सब हूटिंग करने लगे. शो में अभिषेक-ईशा की ये ट्यूनिंग दर्शकों का दिल जीत रही है.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

टीवी शो उड़ारियां के सेट पर अभिषेक-ईशा का प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन उनका रिश्ता टॉक्सिक हो गया था. अंत में उनका ब्रेकअप हुआ.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

फिर बिग बॉस 17 में वो साथ दिखे. शो में उनके बीच भयंकर लड़ाई हुई. अभिषेक-ईशा ने एक-दूसरे को लेकर गंभीर खुलासे किए थे.

Photo: Screengrab

लेकिन लगता है बीते वक्त के साथ वो अपने गिले शिकवे भुला चुके हैं. पति पत्नी और पंगा में नजर आने से पहले वो म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए थे.

Photo: Instagram @isha__malviya