बच्चे की खातिर छोड़ा शोबिज, पछताई 90s की मशहूर एक्ट्रेस, बोली- मां बनना आसान नहीं...

19 Sep 2025

Photo: Instagram @isha_konnects

सालों बाद ईशा कोपिकर ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से ही सही, कम से कम एक्टिंग में वापसी तो की. पिछले दिनों ईशा, पति से तलाक लेने को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं. 

ईशा ने किया कमबैक

Photo: Instagram @isha_konnects

स्पॉटलाइट में वापसी करने के बाद ईशा खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बदलते समय पर ईशा ने बताया कि वो सिर्फ फिल्मों तक ही खुद को सीमित नहीं रखना चाहती हैं. 

Photo: Instagram @isha_konnects

ओटीटी और रीजनल सिनेमा पर भी ईशा का फोकस है. किस तरह के रोल्स ईशा करना चाहती हैं, इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने बताया है. 

Photo: Instagram @isha_konnects

ईशा ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने इतने साल का एक्टिंग से ब्रेक क्यों लिया था. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने ये सोच-समझकर ब्रेक नहीं लिया. मेरी शादी हुई और फिर बच्चा, मैं कुछ समय परिवार को देना चाहती थी. 

Photo: Instagram @isha_konnects

मैं पूरी तरह नहीं रुकना चाहती थी, लेकिन मेरे लिए परिवार भी जरूरी था. मां बनना और उस जिम्मेदारी को निभाना आसान नहीं रहा. पर मैं रुकी नहीं.

Photo: Instagram @isha_konnects

मैंने एड्स किए. साउथ फिल्में मैं कर रही थी, लेकिन उस तरह से पहचान मिल नहीं पा रही थी. पर आज मैं अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर रही हूं. 

Photo: Instagram @isha_konnects

मैं वापसी कर चुकी हूं और मैं अब यहां हमेशा के लिए रुकने के लिए आई हूं. मैं सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी कंसीडर कर रही हूं. 

Photo: Instagram @isha_konnects