6 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
दोस्त कियारा की मेहंदी में ईशा अंबानी का दिखा सिंपल लुक, व्हाइट शरारा में लगीं खूबसूरत
जैसलमेर पहुंचे ईशा-आनंद
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी अटेंड करने के लिए ईशा अंबानी जैसलमेर पहुंच चुकी हैं.
सोर्स- योगेन शाह
कहा जाता है कि कियारा और ईशा दोनों ही बचपन की दोस्त हैं. इनमें अच्छी बॉन्डिंग भी है.
सोर्स- योगेन शाह
ईशा के साथ शादी में शामिल होने के लिए इनके पति आनंद पिरामल भी आए हैं.
सोर्स- योगेन शाह
जैसलमेर एयरपोर्ट पर ईशा अंबानी और आनंद दोनों को ही रॉयल लुक में स्पॉट किया गया.
सोर्स- योगेन शाह
ईशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट शरारा पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
इसके किनारी पर चिकनकारी थ्रेड वर्क हुआ था. नियॉन ग्रीन और पिंक फूल बने थे.
सोर्स- योगेन शाह
साथ ही गोटा पत्ती हैवी लेस केप पर लगी थी. गोल्डन हील्स के साथ ईशा ने इस आउटफिट को कैरी किया था.
सोर्स- योगेन शाह
केप साटिन का था. वहीं, कुर्ता और शरारा पैंट हाफ कॉटन और हाफ साटिन के थे.
सोर्स- योगेन शाह
आनंद के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने नेहरू स्टाइल कोट-सूट पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
फ्रंट पर 5 बटन लगे थे, जिसपर सोने से नगकाशी हुई थी.
सोर्स- योगेन शाह
दोनों ही कियारा की मेहंदी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंचे.
सोर्स- योगेन शाह
कहा जा रहा है कि ईशा देर रात मुंबई वापस लौट जाएंगी. शादी के लिए 7 तारीख को वह वापस जैसलमेर आएंगी.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...
मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेंक रहा मशहूर एक्टर, सलमान-आमिर की नकल कर लूटी थी लाइमलाइट
'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' , बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी की ललकार, हीरोइन संग झूमे वरुण
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली