फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम
24 दिसंबर 2022
ईशा अंबानी लौटीं मुंबई, जुड़वां बच्चों की पहली फोटो वायरल
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद मुंबई लौट आई हैं.
नवंबर के महीने में अमेरिका के लॉस एंजलिस में ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.
अब ईशा अपने बच्चों के साथ घर वापस आ गई हैं. उन्हें लेने अंबानी परिवार पहुंचा था.
इस मौके से दोनों बच्चों की फोटोज वायरल हो रही हैं. नीता अंबानी को अपनी बाहों में बच्चे को लिए देखा गया.
जुड़वां बच्चों संग अंबानी परिवार की फोटोज वायरल हो गई है. फैंस बच्चों को देख काफी खुश हैं.
ईशा अंबानी और उनके बच्चों के लिए परिवार ने खास पूजा का आयोजन किया है.
खबर है कि ईशा के बच्चों कृष्णा और आदिया के नाम पर अंबानी परिवार 300 किलो सोना दान करेगा.
ईशा अंबानी के बच्चों के लिए अंबानी और पिरामल परिवार के घरों में खास नर्सरी बनवाई गई हैं.
Heading 2
बच्चों का ध्यान रखने के लिए अमेरिका से 8 ट्रेंड नैनी भी आई हैं. साथ ही बच्चों को डिजाइनर कपड़ें पहनाए जाएंगे.
Heading 2
ये भी देखें
'लोग हमें साथ देखकर कहते हैं शादी कर लो...', सलमान के बर्थडे पर बोलीं अमीषा पटेल
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!
10 साल छोटे पति की बांहों में प्रियंका चोपड़ा, निक संग हुईं रोमांटिक, बेटी की दिखी झलक