आमिर की बेटी ने मनाई एनिवर्सरी, पति ने किया ऐसा काम, बोलीं- 40 साल के आदमी से शादी...

3 Jan 2026

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से 3 जनवरी 2024 को शादी की थी. कपल आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहा है.

नूपुर-आयरा की एनिवर्सरी

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

इस मौके पर नूपुर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी को बधाई दी. नूपुर शिखरे ने अपनी शादी की तस्वीरों का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया. यह बेहद मजेदार था, क्योंकि उन्होंने इसे पुराने जमाने के स्टाइल में एडिट किया था.

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

वीडियो के बैकग्राउंड में कबूतर, फूल और रोमांटिक गाना 'एक सनम चाहिए आशिकी के लिए' लगा हुआ है. इसके बीच दोनों की फोटोज चल रही हैं.

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

नूपुर शिखरे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आयरा को दूसरी सालगिरह पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी 2nd एनिवर्सरी. बधाई हो आयरा. मेरे साथ दो साल शादी को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए, तुम बहुत बहादुर हो... आई लव यू.'

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

आयरा खान ने इस रील पर फनी रिएक्शन दिया. उन्होंने इसे री-शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 40 साल के आदमी से शादी करने पर यही मिलता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

जनवरी 2024 में आयरा और नूपुर ने उदयपुर में शादी रचाई थी. इससे पहले उन्होंने मुंबई में परिवार के बीच कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें नूपुर रनिंग करते हुए पहुंचे थे.

Photo: Instagram/@nupur.shikhare

आयरा और नूपुर की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. नूपुर, आमिर के फिटनेस ट्रेनर थे. दोनों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने जिंदगी साथ बिताने का फैसला लिया था.

Photo: Instagram/@nupur.shikhare