बॉयफ्रेंड संग आयरा खान के स्पेशल मोमेंट्स
आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं.
नुपुर संग आयरा काफी वक्त बिताती हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
नुपुर संग बिताए स्पेशल पल आयरा अक्सर शेयर करती रहती हैं.
नुपुर संग अपनी लव लाइफ को लेकर आयरा सोशल मीडिया पर बेहद ओपन हैं.
इसी साल वेलेंटाइन वीक पर आयरा ने नुपुर संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था.
नुपुर फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों को अक्सर साथ वर्कआउट करते हुए देखा जाता है.
आयरा और नुपुर की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
आयरा आमिर खान की बेटी हैं.
हाल ही में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
शादी कर रहीं 38 साल की श्रद्धा कपूर! उदयपुर में BF संग रॉयल वेडिंग की चर्चा, क्या है सच
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी