बॉयफ्रेंड संग आयरा खान के स्पेशल मोमेंट्स
आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं.
नुपुर संग आयरा काफी वक्त बिताती हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
नुपुर संग बिताए स्पेशल पल आयरा अक्सर शेयर करती रहती हैं.
नुपुर संग अपनी लव लाइफ को लेकर आयरा सोशल मीडिया पर बेहद ओपन हैं.
इसी साल वेलेंटाइन वीक पर आयरा ने नुपुर संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था.
नुपुर फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों को अक्सर साथ वर्कआउट करते हुए देखा जाता है.
आयरा और नुपुर की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
आयरा आमिर खान की बेटी हैं.
हाल ही में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल