18 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: योगेन शाह
आमिर खान की बेटी को जिम ट्रेनर से हुआ प्यार, की सगाई
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है.
आयरा और नूपुर की सगाई मुंबई में हुई, जहां उनका परिवार पहुंचा.
सगाई में आयरा खान को लाल रंग के खूबसूरत गाउन में देखा गया. उनकी खुशी साफ थी.
आयरा और नूपुर की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस सगाई में आमिर खान को एकदम अलग लुक में देखा गया. सफेद दाढ़ी के साथ वो डैडी कूल लग रहे थे.
आयरा की मां रीना दत्ता भी इस सेरेमनी में पहुंची थीं. उनका अंदाज काफी अच्छा था.
नूपुर शिखरे को मंगेतर आयरा के अलावा किरण राव संग पोज देते भी देखा गया.
आमिर के परिवार के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी यहां पहुंची थीं.
आयरा के बड़े भाई जुनैद खान को भी यहां देखा गया. उनका लुक काफी सिंपल था.
ये भी देखें
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...