पैदा होते ही अलग हो गई थीं चिंकी-मिंकी, मां ने बयां किया बेटियों का दर्द, बोली- पति ने...

5 Sep 2025

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

कंटेंट क्रिएटर-सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सुरभि और सृमद्धि यानी चिंकी-मिंकी इन दिनों 'गोरियां चली गांव' शो में छाई हुई हैं.

क्यों जुदा हुई थीं चिंकी-मिंकी 

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

चिंकी-मिंकी ने अपना सफर टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म से शुरू किया था. इसके बाद उन्हें 'कपिल शर्मा शो' से फेम मिला. 

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

जुड़वां बहनें कई बार बता चुकी हैं कि उनके लिए इस फील्ड में आसान नहीं रहा, क्योंकि वो एक रुढ़िवादी परिवार से आती हैं.  

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

वहीं अब उनकी मां ने उनसे जुड़ा अनसुना किस्सा शेयर किया है. Viral Bhayani को दिए चिंकी-मिंकी की मां ने कहा कि मेरे पति की फैमिली काफी रुढ़वादी थी.

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

'मुझे जुड़वां बेटियां हुई थीं. वो दो बेटियों की पैदाइश से खुश नहीं थे. इसलिए मैंने सुरभि को अपने पास रखा और सृमद्धि को अपनी मां के यहां छोड़ दिया.'

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

'मैंने अपनी दोनों बेटियों को साथ लाने के लिए बहुत लड़ाई लड़ी. चिंकी-मिंकी को 4 साल तक नहीं पता था कि वो जुड़वां बहनें हैं.'

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

'जब स्कूल जाने लगीं, तो स्कूल में टीचर्स ने बच्चों से भाई-बहनों के बारे में पूछना शुरू किया.'

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi

'एक दिन मैंने उन्हें बताया कि तुम दोनों कजिन नहीं, बल्कि रियल सिस्टर्स हो.' इसके बाद उन्हें सारी स्टोरी पता चली, जिसे वो आज तक भूल नहीं पाई हैं.

PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi