तान्या म‍ित्तल का नया ड्रामा, झाड़ू लगाने में छूटे पसीने, बोलीं- मेड‍िकल रूम जाना है...

29 Aug 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial, @jiohotstarreality

सलमान खान का शो 'बिग बॉस' अपने नए सीजन के साथ टेलीविजन पर लौट चुका है. हर साल की तरह इस सीजन भी घर में अनोखे कंटेस्टेंट्स ने दस्तक दी है.

तान्या मित्तल की मस्ती

Photo: Instagram @tanyamittalofficial,

शो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल पहुंची हैं जो अपने अनोखे अंदाज से बाकी घरवालों को एंटरटेन करती रहती हैं. उनकी बातें लोगों को खूब पसंद भी आती है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial,

एपिसोड में तान्या अक्सर अपनी लग्जरी से भरी लाइफ का जिक्र करती रहती हैं. वो बताती हैं कि उनके पास काम करने के लिए भी बॉडीगार्ड होते हैं और लोग उन्हें बॉस बुलाते हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial,

लेकिन बिग बॉस के घर में सभी को अपना काम खुद करना पड़ता है. तान्या को भी घर के काम करने पड़ रहे हैं जिसमें उन्हें परेशानी महसूस हो रही है. हाल ही में उनका घर में झाड़ू लगाते हुए वीडियो सामने आया है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

तान्या को झाड़ू लगाता देख कॉमेडियन प्रणित मोरे भी मजेदार कमेंट्स करने लगते हैं. झाड़ू लगाते वक्त तान्या को उनके हाथ कटते हुए महसूस होते हैं. उन्हें इस तरह देखकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है.

Video: Instagram @jiohotstarreality

तान्या झाड़ू लगाने के बाद कहती हैं कि उनके कोमल हाथ खराब हो रहे हैं. उन्हें अब मेडिकल की जरूरत है. इंफ्लुएंसर का ये अंदाज घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी पसंद आया है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बात करें 'बिग बॉस 19' की, तो ये शो टीवी पर हर रात 10.30 बजे आता है. वहीं ओटीटी पर इसके नए एपिसोड्स रात 9 बजे से स्ट्रीम होते हैं.  

Photo: Instagram @jiohotstarreality