एक बेटी का पिता है एक्टर, टूटी 13 साल की शादी, बोला- रिश्ता निगेटिव...

4 Sep 2025

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट टेलीविजन के पॉपुलर कपल रहे हैं, लेकिन दोनों के तलाक की खबरों ने फैन्स का दिल तोड़ दिया था.

तलाक के बाद एक्टर को हुआ पछतावा?

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

तलाक के बाद एक्टर ने अपनी मैरिड लाइफ पर बात की और कहा कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी से निराश नहीं थे. ना ही उनकी शादी असफल रही है.

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

Sanghmitra Hitaishi के पॉडकास्ट में उन्होंने तलाक पर बात करते हुए कहा कि भले ही ये घटना निगेटिव थी. लेकिन इससे मेरी जिंदगी में बहुत पॉजिटिव चीजें हुई हैं.

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

'मेरी शादी को अगर कोई कहे कि ये नहीं चली, तो मैं मानता हूं कि ये चली थी. ये 13 साल तक सही रही. बस हमेशा के लिए नहीं चल पाई. क्यों हर रिश्ते को हमेशा के लिए चलना जरूरी माना जाता है.'

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

'अगर हमेशा चले तो बढ़िया है, लेकिन हमारे पास अच्छे पल भी थे, बहुत अच्छे पल भी और कुछ बुरे पल.' तलाक की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि दो लोग अपनी-अपनी यात्रा जीते हैं.

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

'उनकी ये जर्नी पर्सनल होती है. इसमें कोई सही या गलत नहीं होता है. हम शुरुआत से ही अलग थे और वक्त के साथ और अलग होते गए. मैं फेल शब्द से सहमत नहीं हूं.'

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

'पहले जमाने के रिश्तों की मिसाल दी जाती है, लेकिन उस वक्त रिश्ते ज्यादातर मजबूरी और निर्भरता की वजह से चलते थे.'

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta

बरखा बिष्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तलाक के बाद इंद्रनील अपनी बेटी के संपर्क में नहीं हैं. ना ही वो साथ में को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बेटी को पिता की कमी महसूस नहीं होती.

PHOTO: Instagram @indraneilsengupta