प्रेग्नेंट महिला ने उठाया 120 किलो तक वजन, किया 'डेडलिफ्ट', हिम्मत देख खुशी से झूमी मलाइका

21 Nov 2025

Photo: Screengrab

सोनी टीवी पर इन दिनों 'इंडियाज गॉट टैलेंट' रियलिटी शो की धूम मची हुई है. इंडिया से कई लोग अपनाअनोखा हुनर दिखाने शो पर आ रहे हैं.

प्रेग्नेंट औरत ने किए 'डेडलिफ्ट'

Photo: Instagram @indiasgottalent

इस बार शो में एक प्रेग्नेंट महिला आ रही हैं, जो वहां मौजूद सभी जज के साथ शो मैं आए गेस्ट्स को भी हैरान करने वाली हैं. एक नया प्रोमो सामने आया, जिसे देखकर फैंस का सिर चकरा गया है.

Photo: Screengrab

प्रेग्नेंट महिला शो में आकर कई किलों वजन उठाकर अपना हुनर दिखाने वाली हैं. वो करीब 100 किलो तक वजन उठाकर 'डेडलिफ्ट' करेंगी. 

Photo: Screengrab

प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रेग्नेंट महिला पहले 70 किलो का वजन उठाने की कोशिश करती हैं. उन्हें देखकर वहां मौजूद विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख के चेहरे पर टेंशन नजर आती है.

Video: Instagram @sonytvofficial

जज पैनल में बैठे सिंगर शान, मलाइका अरोड़ा और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू उन्हें चीयर करते नजर आए. महिला ने सबसे पहले अपना पेट अंदर किया और फिर डेडलिफ्ट के लिए पहली कोशिश की, जिसमें वो सफल रहीं.

Photo: Screengrab

इसके बाद, डेडलिफ्ट करने का लेवल धीरे-धीरे बढ़ता नजर आया. दूसरी बार वजन 100 हुआ, जिसे भी प्रेग्नेंट महिला ने बड़ी आसानी से उठा लिया. फिर अंत में वजन 120 किलो बढ़ा, जिसपर सभी की सांसे थम सी गईं.

Photo: Screengrab

लेकिन प्रेग्नेंट महिला का हौसला नहीं कम हुआ. उन्होंने 120 किलो का वजन भी आसानी से उठा लिया. सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां भी बजाईं. फैंस इस प्रोमो को देखकर महिला की तारीफ करते नहीं रुके.

Photo: Screengrab