26 Sept 2025
Photo: Instagram/@sonytvofficial
पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' अपने सीजन 4 के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस शो में आपको एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने का मौका मिलेगा.
Photo: Aajtak
इस शो के प्रोमो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इस बीच शो का एक नया प्रोमो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. प्रोमो में 5 साल की बच्ची हैरतअंगेज स्टंट कर रही हैं.
Photo: Instagram/@sonytvofficial
वीडियो में 5 साल की नन्ही आर्या नजर आ रही हैं. उनके ट्रेनर उन्हें बेल्ट पहनाते हैं और सिद्धू ऐलान करते हैं कि आर्या 2 टन की SUV खींचेंगी.
Photo: Instagram/@sonytvofficial
नन्ही आर्या, भारी-भरकम कार को खींचने में स्ट्रगल कर रही है, जिसे देखकर जज मलाइका अरोड़ा के आंसू निकल आते हैं और सिद्धू का मुंह खुला का खुला रह जाता है.
Photo: Instagram/@sonytvofficial
जाहिर है कि 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 4 जबरदस्त होने वाला है. यहां किसी को समंदर के अंदर नाचते तो किसी को गाते देखा जाएगा. सिंगर शान भी शो के जजों में से एक हैं.
Photo: Instagram/@sonytvofficial
शो पर मलाइका अरोड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू की मस्ती भी देखने को मिलेगी. सिद्धू की अजब-गजब शायरी से इम्प्रेस होकर मलाइका ने उनके शेरों पर किताब लिखने का फैसला भी कर लिया है.
Photo: Instagram/@sonytvofficial
'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 4 की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 से हो रही है. ये हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी चैनल और सोनी लिव पर आएगा.
Photo: Instagram/@sonytvofficial