28 AUG 2025
Photo: Screengrab
कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड में इंडियन वुमन्स आइस हॉकी टीम गेस्ट बनेगी. अमिताभ बच्चन ने उनकी स्ट्रगल स्टोरी को जाना.
Photo: Screengrab
खिलाड़ियों ने इस गेम में उतरने, IIHF एशिया कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के सफर पर बात की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनसे कहा जाता था कि ये लड़कों का गेम है.
Photo: Screengrab
तुम लोग वक्त बर्बाद कर रहे हो. लेकिन सभी महिला खिलाड़ियों में देश के लिए मेडल जीतने का जुनून था. इस गेम में इक्विपमेंट, फंडिंग का इश्यू था.
Photo: Instagram @sonytvofficial
हालत ऐसी थी कि वो लड़कों के इक्विपमेंट उधार लेकर पहनते थे. एक खिलाड़ी ने बताया कि वो टूर्नामेंट में दो अलग-अलग जूते पहनकर गई थी.
Photo: Screengrab
ये बात सुनकर अमिताभ हैरान भी हुए. खिलाड़ियों के मुताबिक, वे सभी लद्दाख में जब 2 महीने की नेचुरल आइस बनती है तभी प्रैक्टिस कर पाती हैं.
Photo: Screengrab
इस दौरान उनकी पूरी कोशिश होती है कि वो बर्फ में जमकर प्रैक्टिस करें. लगातार प्रैक्टिस की वजह से उन्हें अपने मुंह में खून की स्मेल तक आने लगती है. लेकिन वो रुकती नहीं.
Photo: Instagram @sonytvofficial
उनका कहना है वो इस गेम में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ विरोधियों से नहीं, अपनों के ऐरोगेंस से भी लड़े. उन्हें किसी ने कहा घर जाओ, खाना बनाओ, लेकिन वो तो देश के लिए मेडल जीतना चाहते थे.
Photo: Screengrab
बिग बी ने उनके हौसलों को सलाम किया. यूजर्स इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. शो में ऑडियंस ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया.
Photo: Screengrab