15 DEC 2025
Photo: Instagram @saylikamble_music
'इंडियन आइडल 12' की मोस्ट फेमस सिंगर सायली कांबले जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Photo: Instagram @saylikamble_music
सायली ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. सिंपल साड़ी में भी वो कहर ढाती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @saylikamble_music
सायली ने साड़ी संग लाइट मेकअप किया. प्लेन साड़ी संग गोल्डन जूलरी को टीमअप किया.
Photo: Instagram @saylikamble_music
साड़ी में सायली अपना हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. उन्होंने बेबी बंप थामकर कई पोज भी दिए.
Photo: Instagram @saylikamble_music
सायली पति संग रोमांटिक होती दिखीं. उनके पति ने भी उनका बेबी बंप थामकर कई खूबसूरत पोज दिए हैं.
Photo: Instagram @saylikamble_music
सायली के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर उनकी खुशी भी साफ देखने को मिली.
Photo: Instagram @saylikamble_music
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्यार की दुनिया को समाए हुए. सायली के मैटरनिटी शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @saylikamble_music
सायली की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में बॉयफ्रेंड धवल पाटिल संग शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद उनके घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है.
Video: Instagram @saylikamble_music